संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चरनाद टोला छपिया में महिला की कुदाल से काट कर निर्मम हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।महिला संगीता यादव शौच के लिए गुरुवार की सुबह 5 बजे के करीब गांव के पीछे खेत में निकली थी । लेट तक घर नही पहुंची तो स्वजनों को शक हुआ तो खोजने के लिए निकल पड़े । सुबह 7 बजे घर के पीछे खेत में खून से लथपथ शव देखा गया । मौक़े की स्थिति देख गांव में हड़कम्प मच गया । महिला के सिर पर कुदाल से हमला हुआ था । जिससे खून का बहाव हो रहा था, शव की स्थिति देख स्वजनों में कोहराम मच गया । सूचना पर हरपुर बुदहट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घटना स्थल से कुछ दूरी पर कुदाल को पुलिस ने बरामद कर जांच में जुट गई है । घटना स्थल के बगल स्थित मकान में अजीत यादव, राम दरश यादव के घर में रहता है । स्वजनों ने गांव के ही ननिहाल में राम दरश यादव के घर रहने वाले युवक से अबैध संबंध की बात बता रहे हैं । जिसका नाम मृतक के पुत्र ने भी बता दिया है ।
थाना क्षेत्र के छपिया में सुबह संगीता देवी पत्नी रविन्द्र यादव उम्र करीब 45 वर्ष का शव खेत में देख हड़कम्प मचा गया । महिला शौच के लिए गुरुवार को सुबह निकली उसी दौरान महिला की हत्या कर दी गई है । सूचना पर सीओ गीडा प्रशाली गंगवार व थानाध्यक्ष महेश कुमार चौबे मौके पर फोरेंसिक टीम बुला जांच में जुट गई । घटना स्थल से कुछ दूरी पर खून से सनी कुदाल बरामद कर ली गई, महिला का पति रविंद्र यादव पूना में बड़े लड़के गोलू के साथ रहकर पेंट पालिस का काम करते है । महिला के चार पुत्र है गोलू 20 वर्ष, किसन 18 वर्ष, कुशल 16 वर्ष, आयुश 12 वर्ष ।
घटना स्थल का निरीक्षण बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा गौरव ग्रोवर, एसपी उत्तरी जितेन्द्र श्रीवास्तव, सीओ गीडा ने गहनता से जांच पड़ताल किया । हलाकि मृतक महिला के पुत्र किसन की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
सीओ गीडा प्रशाली गंगवार ने बताया कि जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा ।