संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
गीडा थाना क्षेत्र में कबाड़ के वाहन को बेचकर सैकड़ों लोगों को चुना लगा चुके एक जालसाज ने एक महिला को आटो 1.28 लाख रूपये लेकर हड़प गया था । और आटो का कागजात नहीं दे रहा था । पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज कर लिया है ।
मिली जानकारी से सत्यभामा पत्नी विक्रम निवासी महुआपार थाना सहजनवा जिसने कोपिया थाना बखिरा जिला संत कबीरनगर निवासी, जो गीडा में कबाड़ गाड़ियों का बिक्री करता है, उसने महिला को एक आटो बिक्री कर 1.28 लाख रूपये लिया था । और उसका कागजात 1 माह में देने को कहा था । लेकिन आरोपी कागजात मांगने पर जान मारने की धमकी दे रहा था । पीड़िता के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अष्टभुजा, हिंदकेसरी, लक्ष्य के खिलाफ जालसाजी और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है ।
इस संदर्भ प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है ।