संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती के साथ आए दिन छेड़छाड़ करने वाले युवक, उसके भाई और पिता के खिलाफ युवती के पिता ने थाने में तहरीर देकर गुरुवार को बीएनएस की धारा 74, 115(2), 352, 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।
पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया की वह कि वह बाहर रहता है, घर पर पत्नी बच्चो के साथ रहती है । गाव का ही एक युवक उसकी 19 वर्षीय बेटी के साथ आये दिन छेड़खानी करता है । जिसका उलाहना देने हमारी पत्नी बेटी को साथ लेकर छेड़छाड़ करने वाले युवक के घर जब पहुंची तो आरोपी युवक अपने भाई और पिता के साथ मिलकर हमारी पत्नी और बेटी दोनों को मारपीट कर घायल कर दिए । और जान से मारने की धमकी देने लगे । जब मैं बाहर से आया तो परिवार वालो ने आपबीती सुनाई । जिसके बाद थाने पर पहुंचकर पीड़ित पिता ने तहरीर दिया ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष महेश कुमार चौबे ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक आरिफ, भाई सैफ अली और पिता मुहम्मद उमर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है ।