अहमदाबाद स्थित बोपल इलाके में एक 22 मंजिला इमारत आवासीय इमारत में आग लग गई। इमारत से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने 100 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, इस दौरान एक महिला बेहोश मिली, जिसे अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फायर ऑफिसर मिथुन मिस्त्री ने बताया कि इस्कॉन प्लैटिनम की 8वीं मंजिल पर आग लग गई। सूचना के बाद फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और करीब 100 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। इमारत में बेहोश मिली महिला को अस्पताल भेजा गया है