ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बड़हलगंज /गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे) क्षेत्र के पटना चौराहे से आगे छात्रावास के सामने स्थित यश ज्वेलर्स की दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोर एक किलो चांदी सहित 25 हजार रुपए नगद चुरा ले गयें। रामू वर्मा ने पुलिस को तहरीर दे दिया है।
शनिवार को दिये गए तहरीर मे रामू ने कहा है कि बड़हलगंज का मूल निवासी हूं। छात्रावास के सामने मेरी यश ज्वेलर्स के नाम से सराफा की दुकान है। शुक्रवार की रात ताला तोड़कर 25 हजार नगदी, 500 ग्राम चांदी के जेवर व 500 ग्राम चांदी चुरा ले गयें। शनिवार की सुबह जब दुकान खोलने आया तब ताला टूटने व चोरी का पता चला।