बड़हलगंज/ गोरखपुर( निष्पक्ष टुडे):स्थानीय विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बेल्सड़ी निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय प्रहलाद तिवारी के बड़े सुपुत्र स्व. संदीप तिवारी के असामयिक निधन पर सोमवार को एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बताते चलें कि ग्राम बेलसडी निवासी व नेशनल पी जी कालेज बड़हलगंज में बतौर लैब टेक्नीशियन कार्यरत 45 वर्षीय संदीप तिवारी की बीते पंद्रह नवंबर को दिन में हार्ट अटैक से निधन हो गया।उनका अंतिम संस्कार शनिवार को मुक्ति पथ बड़हलगंज पर किया गया। मुखाग्नि उनके सात वर्षीय पुत्र शास्वत तिवारी ने दिया। संदीप तिवारी अपने पीछे पत्नी बड़ी बेटी साक्षी तिवारी उम्र 17 वर्ष, दूसरी बेटी वैभवी तिवारी (पीहू) उम्र 14 वर्ष तथा सबसे छोटा बेटा शाश्वत तिवारी है।भाई सपन तिवारी लखनऊ सचिवालय में कार्यरत हैं। स्व. संदीप तिवारी के असामयिक निधन की खबर सुनकर नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के प्रबंधक भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी, चिल्लूपार के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी, प्राचार्य डॉ.राकेश पाण्डेय, पूर्व विधान परिषद सभापति गणेश शंकर पाण्डेय, पूर्व प्रमुख राज बहादुर सिंह,पूर्व प्रमुख विजय यादव, प्रधान भुवनेश्वर चतुर्वेदी, श्रीनाथ तिवारी, परमा दुबे,अजय दुबे, आनन्द तिवारी रिंकू ,शैलेश पांडेय,राजेश पाण्डेय, आलोक तिवारी, लल्लन तिवारी, संदीप पाण्डेय, प्रदीप दुबे,अमीर यादव, प्रभात उपाध्याय सहित नेशनल पीजी कालेज के समस्त स्टाफ ने शोक व्यक्त किया है।