यूपी के लखनऊ में एक IES अफसर की शादी थी.
एक दिन पहले बढ़िया तिलक हुआ. दोस्तों ने खूब डांस किया और तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट कर दी.
यहीं से मामला गड़बड़ा गया,
IES अफसर की प्रेमिका है, जो मुंबई में रहती है, उसने ये तस्वीर देख ली.
IES अफसर ने प्रेमिका से बताया नहीं था कि उसकी शादी हो रही है.
तस्वीर देखते ही प्रेमिका फ़ौरन लखनऊ पहुंची, खूब गदर कटा, बारात उठ न सकी.
पुलिस के सामने पंचायत हुई, शादी टूट गई.