ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बड़हलगंज /गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे): आगामी सोलह दिसम्बर से नेशनल इण्टर कालेज बड़हलगंज खेल मैदान पर आयोजित हो रहे आल इण्डिया फुटबाल टूर्नामेंट के कैलेण्डर का विमोचन सोमवार को एक मैरेज हाल में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित एस आर पीजी कालेज बांसपार, गजपुर के प्रबंधक व उद्योगपति अनिल सिंह किरण इंटरप्राइजेज गुजरात के चेयरमैन कुणाल सिंह उज्जैन ने किया। ______नेशनल स्पोर्टिंग क्लब बड़हलगंज (पंजीकृत) के तत्वावधान में आगामी सोलह दिसम्बर से आयोजित हो रहे आल इण्डिया फुटबाल टूर्नामेंट के कैलेण्डर का विमोचन करने के बाद आयोजन समिति सदस्यों व उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अनिल सिंह व कुणाल सिंह ने कहा कि नेशनल स्पोर्टिंग क्लब बड़हलगंज अपने इक्यावनवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। यह क्लब और यहां के खिलाड़ियों के लिए गर्व की बात है। यहां के खिलाड़ी स्टेट व नेशनल खेल रहे हैं।क्लब व खिलाड़ियों को हमारा भरपूर सहयोग रहेगा। खेल व खेल के विकास के लिए हम साथ हैं।किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्लब अध्यक्ष रविन्द्र सिंह उज्जैन ने बताया कि मैच का शुभारम्भ सोलह दिसम्बर को होगा। फाइनल बाईस दिसम्बर को खेला जाएगा। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें भाग लेंगी जो विभिन्न प्रदेशों से आएंगी। एक प्रदेश से केवल एक टीम होगी। आयोजक नेशनल स्पोर्टिंग क्लब बड़हलगंज की टीम यूपी का प्रतिनिधित्व करेगी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सपा नेता नरेन्द्र प्रताप शाही उर्फ मुन्ना शाही ने किया।इस अवसर पर शिव प्रकाश यादव पूर्व उप प्रमुख, वीरू सोनकर,तहसीन अहमद, अबू बकर, शैलेन्द्र कुमार, गुड्डू यादव,अनूप जायसवाल, कृष्णा गुप्ता,अब्दुल हक, संतोष, डा.इकबाल, योगेश कुमार, मोहसिन खान,रामनाथ आदि ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।