विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ की सुरक्षा होगी ऐसी,परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर,तैयार हो रहे हैं 50 हाईटेक कंट्रोल रूम,
प्रयागराज।संगम नगरी में जनवरी 2025 में गंगा,यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी के संगम तट पर विश्व का सबसा बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ के रूप में होने जा रहा है।
महाकुंभ की तैयारी अंतिम चरण में है।शासन-प्रशासन भी पूरी तरह से अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में जुटा है।योगी सरकार हर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी में जुटी है।इस महाकुंभ में लगभग 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।इनकी सुरक्षा को लेकर योगी सरकार ने पूरा प्लान तैयार किया है। महाकुंभ में हाईटेक कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं।इन हाईटेक कमरों में हाई लेवल मीटिंग के अलावा पुलिस के आला अधिकारी बैठकर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे।
विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में आने वाले 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार ने कमर कस ली है।श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कई हाइटेक कंट्रोल रूम बन रहे हैं।इसमें हाई लेवल की मीटिंग और सुरक्षा के कई जरूरी कामों पर निगरानी रखी जाएगी।इन हाईटेक रूम की खास बात यह है कि इस