अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन के तहत गुरुवार को देवी अहिल्याबाई नगर में महंत अवैद्यनाथ के नाम पर भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया।
मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय और दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।
यह प्रदर्शनी महंत अवैद्यनाथ के जीवन, संघर्ष, और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को समर्पित है। अधिवेशन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।