संवाददाता– एस. पी. सिंह,
गोरखपुर/सहजनवां ।
सहजनवा थाना क्षेत्र के चकिया निवासी एक व्यक्ति जो पिछड़ी जाति का है । वह जनजाति का फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगा कर बीएसएफ में नौकरी कर रहा । गांव के एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर जांच कर कारवाई करने की मांग किया है ।
मिली जानकारी से चकिया निवासी पंकज यादव पुत्र सुग्रीव यादव ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर आरोप लगा है कि गांव का एक व्यक्ति जो पिछड़ी जाति में आता है, वह अनुसूचित जनजाति का फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर विगत 15 वर्षों से सीमा सुरक्षा बल ने नौकरी कर रहा है । उसके जाति प्रमाण पत्र की जांच करा कर उससे सरकारी रकम की वसूली किया जाय ।
इस संदर्भ में तहसीलदार राकेश कन्नौजिया ने कहा कि शिकायत मिलने पर जांच कराई जायेगी ।