संतकबीरनगर के युवक को कटसहरा चौराहे पर पीटने वाले मनबढो पर पुलिस ने दर्ज किया केस,
संवाददाता– एस.पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
संतकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के कटका निवासी सूचित कुमार पुत्र रोहित कुमार जो बीते शनिवार को हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के कटसहरा बाजार अपनी कार से आये थे । उन्हें कुछ लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया था । दवा इलाज के बाद पीड़ित ने आरोपीयो के खिलाफ सोमवार को मारपीट, धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है ।
सूचित कुमार ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि वह अपनी चार पहिया गाडी से कटसहरा चौराहे पर आए तभी गनौरि निवासी बादल पुत्र रमेश अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ मिलकर भद्दी-भद्दी गालिया देते हुए मारपीट कर मुझे घायल कर दिया । जिससे मुझे गम्भीर चोट लगी, वही मनबढो ने धमकी भी दिया । पुलिस ने बादल सहित उंसके तीन साथियों पर बीएनएस की धारा 351(3), 352, 115(2), 126 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं ।