संवाददाता– एस.पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
आईटीएम कॉलेज ऑफ लॉ, गीडा के लिए गर्व का क्षण है, जब उनके द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, के द्वारा आयोजित संविधान दिवस के अवसर पर भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की । इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय और सभी डिग्री कॉलेजों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।
आईटीएम कॉलेज ऑफ लॉ की द्वितीय वर्ष की छात्रा अंजलि उपाध्याय ने भाषण प्रतियोगिता में संवैधानिक लोकतंत्र में नागरिक अधिकारों का महत्व” विषय पर अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति और संविधान से संबंधित गहन समझ के माध्यम से प्रथम स्थान प्राप्त किया । अंजलि ने अपने भाषण में भारतीय संविधान की विशेषताओं, उसके महत्व और मौजूदा समय में इसकी प्रासंगिकता को अत्यंत प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया ।
पोस्टर प्रतियोगिता में कॉलेज की ही छात्रा अपर्णा सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया । उनके पोस्टर ने संविधान की विशेषताओं को कलात्मक और रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया, जो निर्णायकों और दर्शकों को प्रभावित करने में सफल रहा ।
आईटीएम गीडा के निदेशक डॉ. एन. के. सिंह ने छात्राओं की इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “संविधान दिवस हमें हमारे मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है । हमारी छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से यह सिद्ध कर दिया है कि वे न केवल अपने अध्ययन में बल्कि सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी अग्रणी हैं । यह उपलब्धि कॉलेज के शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक वातावरण का प्रमाण है । हम इन प्रतिभाशाली छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं । “आईटीएम कॉलेज ऑफ लॉ ने अपनी इस उपलब्धि से यह सिद्ध कर दिया है कि यहां के छात्र-छात्राएं शैक्षणिक एवं रचनात्मक गतिविधियों में भी समान रूप से श्रेष्ठ हैं । इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया एवं संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल, विभागाध्यक्ष डॉ सरिता गुप्ता सहित सभी शिक्षकों ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया ।