सुल्तानपुर:सरेशाम बहनोई ने साले को मारी गोली, रिश्ते हुए तार-तार,
घटना में साले की मौत, जिला अस्पताल में लगी मोहल्ले वासियों की भीड़।
सूचना पर पहुंचे नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह, डेड बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम के लिए।
नगर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर चौकी अंतर्गत कटहल वाली बाग के निकट की घटना।
घटना के पीछे प्रथम दृष्टया आ रही पारिवारिक कलह। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा बोले, घरवालों से पूछताछ के आधार पर की जा रही आवश्यक विधिक कार्रवाई। मुकदमा दर्ज कर किया जाएगा मामले का खुलासा।