संवाददाता– एस.पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा,
गीडा थाना क्षेत्र नौसढ़ निवासी दशरथ गोंड पुत्र दुलारे वृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे करीब ठेले पर अंडा का दुकान लगाया था । उसी दौरान पड़ोस के मनबढ़ आए और अंडा का पैसा मांगने लगा, तो आरोपी गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से पीड़ित तथा भाई और उसके पत्नी को पीट कर घायल कर दिए । पुलिस ने आरोपी सविता विश्वकर्मा, चंद्रभान, अन्नपूर्णा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है ।