रास्ते मे नाली के विवाद को लेकर दो पट्टीदारो में मारपीट, एक पक्ष से मुकदमा, दूसरे पक्ष की पुलिस कर रही जांच,
संवाददाता– एस.पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के भदेसरी गांव में रास्ते मे नाली का पानी गिराने को लेकर दो पट्टीदारो में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है । वही पुलिस ने एक पक्ष का मुकदमा दर्ज किया है, तो दूसरे पक्ष द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र की अभी जांच कर रही है ।
प्रथम पक्ष से भदेसरी निवासी देवेंद्र प्रताप पुत्र राधेश्याम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 25 नबम्बर को पट्टीदार लालचंद, लालबचन, लालधर सहित 10 लोगो ने नाली का पानी गिराने के विवाद पर मेरे घर पर चढ़कर मुझे और मेरे पिता राधेश्याम को मारपीट कर घायल कर दिया और सभी ने धमकी भी दी । हरपुर बुदहट पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को दूसरे पक्ष के 10 लोगो पर मारपीट, धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है ।
वही दुसरे पक्ष से भदेसरी निवासी अनिरुद्ध कुमार पुत्र लालधर ने पुलिस के जनसुनवाई पर दिए तहरीर में बताया कि बीते 25 नवम्बर को मेरी बहन की शादी थी, आने जाने वाले रास्ते पर ही मेरे पट्टीदार देवेंद्र प्रताप, अवनिश कुमार पुत्रगण राधेश्याम और अमन कुमार पुत्र स्व.सुरेंद्र द्वारा आने जाने वाले रास्ते पर नाली का पानी गिरा रहे थे । हमने घर पर शादी होने की बात कहकर पानी गिराने मना कर दिया था । इसी खुन्नस में 27 नबम्बर को सुबह में तीनों लोगो द्वारा मुझे भद्दी-भद्दी गालिया देते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकि दी गयी । पुलिस प्रार्थना पत्र की जांच कर रही है ।