संवाददाता– एस.पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
गैलेंट इस्पात लिमिटेड से ट्रैक्टर पर लदे सरिया को चालक चोरी कर दुकान पर बेच रहा था । डिस्टीब्यूटर की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है ।
मिली जानकारी से राकेश तुला जो फ्रेम मेसर्स विजया ट्रेड, रिसासेज, बेतियाहाता, और गैलेंट इस्पात लिमिटेड के डिस्टियूटर है । जो गैलेंट इस्पात से ट्रैक्टर पर सरिया लादकर ग्राहक के यहां भिजवाते है । बुधवार को रात्रि में दो ट्रैक्टर गैलेंट से सरिया लाद कर शाही ट्रेडर्स पादरी बाजार तथा दूसरा राम बिल्डिंग मटेरियल खजांची चौराहा के लिए भेजा, पहले से शिकायत मिल रही थी कि सरिया का वजन कम आ रहा है । वृहस्पतिवार भोर में 3 बजे दोनो ट्रैक्टर चालक बरहूआ में रोक कर सरिया एक दुकान पर उतार रहे थे । जिससे फैक्ट्री के एक कर्मचारी ने देखा, और उसका वीडियो बनाया था । पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक राजेश यादव, राजेंद्र, खरीद करने वाले आकाश यादव के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है ।