गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर बाद गोरखपुर के गीडा में पहुंचेंगे, जहां वे गीडा के 35वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री 1068 करोड़ रुपये के निवेश का मार्ग प्रशस्त करेंगे, जिससे लगभग 5,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
मुख्य कार्यक्रम के दौरान 85 निवेशकों को भूखंड आवंटन प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे, जिसमें से 5 बड़े निवेशकों को स्वयं मुख्यमंत्री प्रमाण पत्र देंगे। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री 209 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
सीएम योगी अपने दौरे के पहले दिन गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। दौरे के दूसरे दिन वे सुबह मंदिर में पूजा-अर्चना और गोसेवा करेंगे।