प्रेम प्रसंग का मामला: पिपराइच थाने में भिड़े दो पक्ष, आरोपियों का शांति भंग में चालान,
गोरखपुर। पिपराइच क्षेत्र के बड़े गांव में कथित प्रेम प्रसंग के मामले ने मंगलवार को तूल पकड़ लिया, जब दो पक्ष थाने में ही आमने-सामने भिड़ गए। पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति संभाली और पीड़ित महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपियों को शांति भंग में चालान कर दिया।
जानकारी के अनुसार, एक महिला का पति बाहर नौकरी करता है। इसी दौरान गांव के एक युवक से उसके मधुर संबंध बन गए। महिला का आरोप है कि युवक ने उसके विश्वास का दुरुपयोग करते हुए कुछ तस्वीरें खींच लीं और बाद में इन तस्वीरों और बातचीत को वायरल कर दिया।
मामला प्रकाश में आने के बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। थाने में भी विवाद होने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले को शांत कराया और आगे की जांच शुरू कर दी है।