मृतक का शव घर पहुचते ही मचा कोहराम, परिजन शव का दाह संस्कार करने से किये मना,
प्रशासन के द्वारा शव के अन्तिम संस्कार कराने में छुटे पसीने,
पीड़ित परिवार के 8 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी से वार्ता के बाद परिजन दाह संस्कार के लिए हुए राजी ।
संवाददाता– एस.पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
गीडा थाना क्षेत्र के अमटौरा मे बीतीरात दिनदहाड़े शिवधनी निषाद की गोली मार कर हत्या कर दिया गया था । पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव जब घर पहुंचा तो परिजन आक्रोशित हो गए और अभियुक्तों पर कार्यवाही व पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की मांग करने लगे । वही पुलिस उनकी मांगों पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे थ, जिसके बाद देखते ही देखते गांव के ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा था । साथ ही विभिन्न पार्टियों व निषाद समाज के नेताओं का काफिला भी पहुंचने लगा, नेताओं ने पहुंचकर मृतक के परिवार को न्याय दिलाने को लेकर अधिकारियों से अड़ गए कि, जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम शव का दाह संस्कार नहीं करेंगे । मौके पर मौजूद उप जिलाअधिकारी सहजनवा दीपक गुप्ता, एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव, तहसीलदार राकेश कनौजिया, चौरी चौरा सीओ अनुराग सिंह, गीडा सीओ प्रशाली गंगवार व भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे । वही आए हुए राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से पीड़ित परिवार के परिजनों से दाह संस्कार करने के लिए मनाते रहे लेकिन सभी लोगों ने अपनी मांगे रखी । जिसमें उनकी मांग थी कि पीड़ित परिवार को नौकरी दी जाए, व परिवार के सुरक्षा के लिए असलहे का लाइसेंस, वह परिवार वालों के भरण पोषण के लिए एक करोड रुपए का मुआवजा दिया जाए । दोषियों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई, व मृतक की बेटी की शादी के खर्चे भी मुहैया करवाया जाए । गीडा थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की भी माग की गई । उसके बाद उनकी मांगों को लेकर जिला अधिकारी गोरखपुर से उपजिलाधिकारी सहजनवा दीपक गुप्ता ने वार्ता की और परिजनों के सभी मांगों को अवगत कराया । जिस पर जिलाधिकारी गोरखपुर ने माग पूरी करने के लिए आश्वासन दिया । तब जाके मृतक के परिवार के लोग दाह संस्कार के लिए तैयार हुए । वही सुबह से लेकर दोपहर तक शव के दाह संस्कार करने में परिजन व पुलिस प्रशासन के बीच में गहमा गहमी होती रही और दाह संस्कार करने से मना करते रहे । मोक्ष धाम कालेश्वर में दोपहर में दाह संस्कार का कार्यक्रम पुलिस के मौजूदगी में संपन्न हुआ । गीडा पुलिस द्वारा देर रात सभी नामजद अभियुक्तों को हत्या में शामिल बंदूक व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया । इस हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है और माहौल को देखते हुए गांव में पीएसी व पुलिस फोर्स तैनात किया गया है ।