गीता प्रेस के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, संस्था ने डीजीपी से मांगी मदद,
गीता प्रेस के नाम पर एक बार फिर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बैठा एक जालसाज गीता प्रेस का नाम उपयोग कर लोगों से ठगी कर रहा है। इस गंभीर मामले को लेकर गीता प्रेस संस्था ने एक्शन मोड में आते हुए उत्तर प्रदेश के डीजीपी से संपर्क साधा है।
संस्था ने फर्जीवाड़े के इस नेटवर्क को खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है। गीता प्रेस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की धोखाधड़ी का संस्था से कोई संबंध नहीं है। संस्था ने आम जनता से अपील की है कि वे गीता प्रेस के नाम पर किसी भी प्रकार के संदिग्ध लेन-देन से बचें।
यह मामला गीता प्रेस की प्रतिष्ठा पर हमला है, और संस्था इसे गंभीरता से लेते हुए कानूनी कार्रवाई के लिए तत्पर है।