संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
सहजनवां ब्लॉक के बैजलपुर गांव मे समाजवादी पार्टी द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की परिनिर्वाण दिवस मनाया गया । पूर्व विधायक सहजनवां यशपालसिंह रावत ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया । पूर्व विधायक यशपाल सिंह रावत ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाज सुधारक थे । उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था । श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था । वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माता थे । बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हु । बाबा साहब के मिशन को पूरा करने के लिए और विभेदों को मिटाकर समतामूलक समाज के निर्माण के लिए विभाजनकारी शक्तियों के खिलाफ हम सब एक हों ।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव मुरारी मौर्य, जिला उपाध्यक्ष गिरीश यादव, जय प्रकाश, कौशल भारती, विधानसभा अध्यक्ष मनीष कमांडो, दुर्गेश मास्टर, प्रदीप यादव, गोपी मेहराज, सोनू जायसवाल, सुनील विश्वकर्मा, ताज मोहम्मद मजनू, उपेंद्र कुमार, जेपी यादव, जैन यादव, धर्मेंद्र यादव, गनेश यादव, मुन्ना भारती, सरवन कनौजिया, जोगिंदर भारती, राम अजोर चौहान, सत्येंद्र मौर्य, इंद्रजीत बारी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।