संवाददाता– एस.पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवां
सहजनवां थाना क्षेत्र के भरपही निवासी रमाकांत मौर्य पुत्र छागुर मौर्य ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर बताया कि मैं सुबह मगहर कोचिंग पढ़ने जा रहा था, अभी पटना पुल के पास पहुंचा ही था कि गांव के कुछ युवकों ने पुराने विवाद को लेकर रस्ते में घेर कर रॉड और पंच से मारने लगे । रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने बीच बचाव किया तब वह लोग वहां से भाग गए ।
युवक ने घर पहुंच कर परिजनों से सारी बात बताई और सहजनवां थाने पर पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई ।
इस दौरान थाना प्रभारी विशाल उपाध्याय ने बताया कि तहरीर मिलीं है, जांच कर कार्यवाही किया जाएगा ।