गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र के जंगलरसूलपुर नंबर दो के चौहान टोला में शनिवार दोपहर चाकूबाजी की घटना हुई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गोरखपुर के निजी अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को जंगलरसूलपुर और हरपुर गांव के बीच खेल को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद शनिवार को हरपुर गांव के कुछ मनबढ़ युवकों और महिलाओं ने चौहान टोला में हमला किया। घायल युवकों में संदीप चौहान (21), संजय भारती और अजय साहनी शामिल हैं।
घायलों के परिजनों ने आरोपियों को पकड़कर कमरे में बंद कर दिया। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो हमलावरों ने हल्का दरोगा ज्योति नरायन तिवारी पर भी हमला कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गए।
पुलिस ने मौके पर भारी बल तैनात कर मामले को शांत किया और जांच शुरू कर दी है।