सांसद रवि किशन ने बढ़ती ठंड में जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल,
गोरखपुर के यातायात चौक पर बढ़ती ठंड को देखते हुए गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
सांसद ने लोगों से अपील की कि वे भी अपने सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों की मदद करें। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और सांसद द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की।