संवाददाता– एस.पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
सहजनवा थाना क्षेत्र के जोन्हिया समय माता मंदिर के पास डेढ़ माह पहले शादी का सामान लेने जा रही दो बच्चियों को तेज कार सवार ने ठोकर मार दिया था । जहां दोनों बच्चियों का पैर टूट गया था । अब दवा इलाज के बाद भड़सार निवासी परिजन शिवशंकर यादव ने मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस को दिए तहरीर में शिवशंकर ने बताया कि प्रार्थी का परिवार 27 नबम्बर को शादी समारोह में गया था, जहां मेरी बेटी आकृति यादव और साले ध्रुवचंद यादव की लड़की नीतू मेरे लड़के आदर्श के साथ विदाई का सामान लेने बाइक से भीटी रावत जा रहे थे कि रास्ते मे तेज रफ्तार कार चालक ने उन्हें ठोकर मार दिया । जिसमें लड़कियों का पैर टूट गया और बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी । सहजनवा पुलिस ने गाडी नंबर यूपी 16 वी 8334 के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है ।