अतरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को पीट कर घर से निकाला, ससुरालियों पर केस दर्ज ,
संवाददाता– एस.पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के सूरस देवरिया निवासिनी अंजनी वर्मा पुत्री बैजनाथ वर्मा ने थाना पुलिस को तहरीर देकर अपने ससुराल के पति, सास, ससुर, देवर और ननद के खिलाफ बीएनएस की धारा 85, 115 (2), 3/4 के तहत मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।
थाना क्षेत्र के सूरस देवरिया निवासिनी अंजनी वर्मा ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि हमारी शादी 16 फरवरी 2022 को राहुल वर्मा पुत्र सत्यदेव वर्मा निवासी जानीपुर थाना गोला के साथ हुई थी, शादी में पिता द्वारा 50 हजार नगद और जेवरात घर गृहस्थी के सामान दिए गए थे । लेकिन कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले अतरिक्त दहेज में एक लाख रुपये, मोटरसाइकिल और सोने की माला की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे । हमारे और हमारे पिता के बार- बार मनुहार के बाद भी हमारे पति राहुल वर्मा, ससुर सत्यदेव वर्मा, सास भगवती देवी, देवर रोहित वर्मा, ननद नेहा और ने सभी गहने छीन कर मारपीट कर घर से निकाल दिया । तभी से विवाहिता अपने मायके सूरस देवरीया में है । इस सम्बंध में थानाध्यक्ष महेश चौबे ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर उसके ससुराल जानीपुर गोला निवासी पति, सास, ससुर, देवर और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।