संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
हरपुर बुदहट क्षेत्र के कटसहरा स्थित यज्ञ परिसर में गुरुवार से नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ शुरू हुआ । इस मौके पर आयोजकों की तरफ से क्षेत्र में कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा के दौरान हरहर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा ।
आयोजन समिति से जुड़े लोगों के अलावा क्षेत्र के श्रद्धालु गुरुवार की सुबह यज्ञ परिसर में एकत्र हुए । यहां से हरहर महादेव के जयघोष और भगवान शिव पार्वती, हनुमान, सीताराम व लक्ष्मण की झांकी के साथ निकली कलश यात्रा सिरुवापार चाँदपार, देवरीया, रामनगर सूरस, गनौरी होते हुए बिडहल घाट पहुंचा, जहां आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सरजू नदी से कलश में जल भरा । इसके बाद कलश यात्रा यज्ञ मंडप पहुंचा, जहां विविधान से कलश की पूजन कर यज्ञ मंडप में स्थापित किया गया । इसके बाद हरपुर ग्राम प्रधान मदनमुरारी गुप्ता ने फीता काटकर नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ कराया ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान कटसहरा गंगा बेलदार, मुख्य यजमान राधेश्याम सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे ।