ब्यूरो प्रभारी : विनय तिवारी,
बडहलगंज/गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे) सरयू अमृत महोत्सव 2024 के तहत तीन दिवसीय चिल्लूपार क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 17 दिसंबर से 19 दिसम्बर को दिन में 12 बजे से मिनी ग्रामीण स्टेडियम बडहलगंज में होगा!
उक्त जानकारी देते हुए क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक प्रशान्त शाही ने बताया कि नेशनल इण्टर कालेज और डिग्री कालेज के संस्थापक स्व. राम छबीले श्रीवास्तव जी के स्मृति में चिल्लूपार लीग क्रिकेट प्रतियोगिता बडहलगंज के मिनी ग्रामीण स्टेडियम में 17, 18, 19 दिसम्बर को होगा, जिसमें गोला तहसील के ही स्कूल के बच्चे प्रतिभाग करेंगे ! अब तक 8 विद्यालय के बच्चो ने और 2 बच्चियो की टीम ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है जिन्हें प्रतिभाग करना है वो आयोजन समिति से मिल कर अपना नामांकन करा लें!
प्रत्येक मैच 10 ओवर का होगा सभी टीम को किट में आना अनिवार्य होगा साथ ही सभी खिलाडी गोला तहसील के ही होने चाहिए और सबकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए!
प्रशान्त शाही ने बताया कि सरयू अमृत महोत्सव के मुख्य संयोजक चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी द्वारा इस बार महोत्सव को अलग और एतिहासिक रूप से मनाया जा रहा है जिसमें सभी तरह के खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है सभी क्षेत्रों से प्रतिभाओं को खोजा जा रहा है और उन्हें मंच दिया जा रहा है ! जिससे वो अपने क्षेत्र में आगे बढ़ सके
इस क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता को नगद 5000 रुपए और प्रमाण पत्र शील्ड और उप विजेता को 3000 प्रमाण प्रमाण पत्र दे कर 20 दिसंबर को सरयू अमृत महोत्संव के मंच से सम्मानित किया जाएगा।