प्रधानी रंजिश को लेकर महिला और उसके बेटो की हुई थी पिटाई, पुलिस ने नही दर्ज किया था केस,
संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के दरघाट निवासिनी गेना देवी पत्नी जगदीश प्रसाद ने कोर्ट में 156 (3) के तहत दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि प्रधानी चुनाव के रंजिश को लेकर बीते 2 अप्रैल 2024 को हरिजन बस्ती निवासी दिनानाथ ने अपने परिजनों कर साथ मिलकर रास्ते मे घेरकर उसके दोनों लड़को छोटे पासवान और शैलेष को लाठी डंडे और ईंट से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया था । सूचना पर जब मैं घटनास्थल पर पहुंची तो मनबढो ने मुझे भी मारपीट कर घायल कर दिया था । मैं न्याय के लिये हरपुर बुदहट थाने पर पहुंची तो मुझे थाने से भगा दिया गया और दूसरे पक्ष का मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया । एसएसपी गोरखपुर को प्रार्थना पत्र देने के बाद भी जब सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित महिला गेना देवी ने कोर्ट की शरण ली ।
कोर्ट के आदेश पर हरपुर बुदहट पुलिस ने गुरुवार को दरघाट निवासी दीनानाथ लष्मीना, रविन्द्र, चांदनी, विष्णु और रवि पर धारा 147, 323, 325, 341, और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।