सरयू अमृत महोत्सव 2024:तहसील स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हुई सम्पन्न,
बालिका वर्ग में एनआईसी बडहलगंज और बालक वर्ग में मिनी ग्रामिड स्टेडियम बड़हलगंज विजेता रही,
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बडहलगंज/ गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे):- सरयू अमृत महोत्सव 2024 के तहत पूर्व विधायक पूर्व मंत्री स्व. मार्कण्डेय चंद जी के स्मृति में तहसील स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता गोला के वीएसएवी इण्टर कॉलेज के मैदान से सम्पन्न हुआ !!
चिल्लूपार के विधायक और सरयू महोत्सव के मुख्य आयोजक राजेश त्रिपाठी जी द्वारा आयोजित सरयू अमृत महोत्सव के तहत हो रहे प्रतियोगिता में से सोमवार को गोला के वीएसएवी इण्टर कॉलेज के मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ !
जिसमें बालक वर्ग में कुल 14 और बालिका वर्ग में कुल 6 टीम ने प्रतिभाग किया ! बालिका वर्ग में एनआईसी बडहलगंज विजेता एवम् मिनी ग्रामीड स्टेडियम बडहलगंज उप विजेता रही और बालक वर्ग में मिनी ग्रामिड स्टेडियम बडहलगंज विज़ेता और एनआईसी बरहलगंज उप विजेता रही!
विजेता उप विजेता की टीम को सरयू महोत्सव में २० दिसंबर को सभी को प्रमाण पत्र और पुरस्कार दे कर सम्मानित किया जाएगा !
प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने हेतु युवा कल्याण विभाग की तरफ़ से व्यायाम प्रशिक्षक सर्वेश कुमार तिवारी अपनी टीम के रेफ़री में जितेंद्र यादव , यशवंत गौड़, निखिल यादव , अंकुर, रत्नेश , विकास , संजीत कुमार के साथ उपस्थित रहे !
इसमें मुख्य रूप से प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व ज़िला चिकित्सा अधिकारी डॉ टी एन चंद , कबड्डी के संयोजक आलोक पांडेय, , चेयरमैन प्रतिनिध महेश उमर , प्रशांत शाही , अष्टभुजा सिंह ,राजू पांडेय, नवनीत राय, मण्डल अध्यक्ष श्री देवेस निसाद जी , उमेश यादव ,जय प्रकाश तिवारी , मनोज तिवारी , प्रवीण दूबे , सोनू गौड़ ,नित्यानंद मिश्रा , आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी, विनोद तिवारी , अमर मड़ी त्रिपाठी , कुश चंद , सुरेंद्र यादव , शुभम् त्रिपाठी , जितेंद्र गुप्ता , सम्पूर्णानन्द शुक्ला , बृजभूष्ण मिश्रा, मुकेश दूबे , सुमित सिंह , विद्याधर पांडेय , विनय पांडेय , राम बालक चंद, ओम प्रकाश यादव , मुख़्तार यादव , पंकज पांडेय ,, देवानंद सिंह व प्रतिभाग किए स्कूल के बच्चे मौजूद रहे !