सरयू अमृत महोत्सव 2024: तहसील स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ,
तीन दिवसीय स्व राम छबीले श्रीवास्तव क्रिकेट प्रतियोगिता,
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बड़हलगंज/ गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे) :- सरयू अमृत महोत्सव 2024 के तहत बड़हलगंज के शिक्षा विद् नेशनल इण्टर कॉलेज और डिग्री कॉलेज के संस्थापक स्व राम छबीले श्रीवास्तव की स्मृति में तीन दिवसीय तहसील स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ बडहलगंज के मिनी ग्रामीण स्टेडियम में हुआ!
इस अवसर पर मुख्य अतिथि युवा कल्याण विभाग के राज्य मंत्री विभ्राट चंद कौशिक और मदरिया सिद्ध पीठ के उत्तराधिकारी श्रीशदास महाराज ने स्व श्रीवास्तव जी के चित्र पर पुष्पांजलि और रिबन काटने के उपरांत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया!
चिल्लूपार के विधायक और सरयू महोत्सव के मुख्य आयोजक राजेश त्रिपाठी जी द्वारा आयोजित सरयू अमृत महोत्सव के तहत हो रहे विभिन्न प्रतियोगिताओ में से मंगलवार को बडहलगंज के मिनी ग्रामीण स्टेडियम में चिल्लूपार क्रिकेट लीग मैच का शुभारंभ हुआ !
इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग के कुल 12 टीम ने नामांकन कराया है और २ महिला टीम ने नामांकन कराया है ! उद्घाटन मैच के पहले दिन कुल 6 टीमों के बीच 3 मैच हुआ! पहला उदघाटन मैच महावीर माध्यमिक विद्यालय मझवालिया और एलपीएम गोला के बीच हुआ जिसमें 75 रन से मझवलिया ने जीत दर्ज की , दूसरा मैच एनआईसी बडहलगंज और साहनी क्लब रामपुर गडरी के बीच हुआ जिसमें रामपुर गडरी की टीम ने 69 रन से जीत दर्ज की तथा तीसरा मैच प्लैटिनम क्लासेज़ बडहलगंज और वीसएवी इण्टर कॉलेज गोला के बीच हुआ जिसमें प्लेटिनम क्लासेज बडहलगंज की टीम ने 22 रन से जीत दर्ज की!
इस पूरे मैच को स्टार इलेवन क्रिकेट एकेडमी बडहलगंज के कोच गौरव शाही , अम्पायर विनीत गुप्ता , कमेंट्रेटर राजू शाही , अभय यादव अभिनव तिवारी जितु कन्नौजिया के देख रेख में मैच सम्पन्न हुआ !
क्रिकेट मैच के मुख्य आयोजक प्रशांत शाही ने बताया कि विजेता उप विजेता की टीम को सरयू महोत्सव में २० दिसंबर को सभी को प्रमाण पत्र और पुरस्कार दे कर सम्मानित किया जाएगा !
इसमें मुख्य रूप से महोत्सव के संयोजक महेश उमर , भाजपा ज़िला मंत्री स्वतंत्र सिंह , विधायक प्रतिनिध आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी , चंदन पाण्डेय, प्रशांत पाण्डेय, शुभम मिश्र, रमेश शाही , अंगद शाही , विनय पांडेय , अष्टभुजा सिंह , बबलू सिंह , अजीत राव, विशाल सिंह , श्रीकान्त सोनी , चिंटू सिंह , बृजेश शाही , दुर्गेश मिश्रा , आनंद त्रिपाठी , सूरज शाही , दीपक यादव , विनाका शाही , गुड्डू पांडेय , ओम प्रकाश त्रिपाठी , सुरेश उमर , कृष्ण मोहन मौर्य , लल्लू दूबे, बृजेश वर्मा , सतीश पांडेय व प्रतिभाग किए स्कूल के बच्चे मौजूद रहे !