लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर एक देश एक चुनाव को बताया जुमला,
कहा, ‘व्यक्तिगत स्तर पर ‘एक’ का भाव, अहंकार को जन्म देता है’,
लोकतांत्रिक संदर्भों में ‘एक’ शब्द ही अलोकतांत्रिक- अखिलेश
लोकतंत्र बहुलता का पक्षधर होता है – अखिलेश यादव,
‘ एक’ की भावना में दूसरे के लिए स्थान नहीं होता – अखिलेश,
एक का भाव सत्ता को तानाशाही बना देता है- अखिलेश यादव,
‘एक देश-एक चुनाव’ का फैसला लोकतंत्र के लिए घातक,
ये देश के संघीय ढांचे पर भी एक बड़ी चोट,
लोकतांत्रिक व्यवस्था को ही पलटने का षड्यंत्र,
एक तरह से संविधान को खत्म करने का षड्यंत्र,
इससे राज्यों का महत्व भी घटेगा और राज्यसभा का भी,
भाजपा वाले राज्यसभा को भी भंग करने की मांग करेंगे,
‘राज्यसभा’ की निरंतरता का संवैधानिक प्रावधान है,
दिखावटी चुनाव केवल सत्ता पाने का जरिया बन जाएगा,
दरअसल ये भी ‘नारी शक्ति वंदन’ की तरह एक जुमला है।