बॉर्डर पर मच्छरों को क्यों ट्रैक कर रहा है दक्षिण कोरिया,
दक्षिण कोरिया ने भारी सुरक्षा वाली सीमा के पास 76 ट्रैकिंग डिवाइस लगाए हैं. ये डिवाइस मिसाइलों या सैन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नहीं, बल्कि सीमा पार से आने वाले मलेरिया के मच्छरों को पकड़ने के लिए हैं. यह सुनने में अजीब जरूर लगता है, लेकिन यही हकीकत है. इसके पीछे एक गंभीर वजह है. दक्षिण कोरिया अब तक मलेरिया मुक्त नहीं हो पाया है, और यह बीमारी यहां के लोगों के लिए एक बड़ी स्वास्थ्य चुनौती बनी हुई है । एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस समस्या की जड़ है उसका पड़ोसी और दुश्मन देश, उत्तर कोरिया, जहां मलेरिया अब भी एक आम बीमारी है और इसका पूरी तरह खात्मा नहीं हो सका है. तो आखिर मलेरिया दक्षिण कोरिया के लिए इतनी बड़ी समस्या क्यों है? दक्षिण कोरिया ने इस साल देशभर में मलेरिया की चेतावनी भी जारी की थी और वैज्ञानिकों का कहना है कि क्लाइमेट चेंज, खासकर से भारी बारिश की वजह से मच्छर जनित बीमारियां बढ़ने का जोखिम बना रहता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक साइंटिस्ट्स का कहना है कि अगर उत्तर और दक्षिण कोरिया इस समस्या को लेकर साथ नहीं काम करते हैं तो हालात खराब हो सकते हैं।