तीन दिवसीय सरयू अमृत महोत्सव का हुआ शुभारंभ,
अंतिम पड़ाव स्थल पर भव्य कार्यक्रम अपने आप मे अनूठा
-डा. संजय,
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बड़हलगंज/ गोरखपुर (निष्पक्ष टुड):- बड़हलगंज लोक कलाओं, पर्यावरण के संरक्षण, संवर्धन व प्रतिभाओं के सम्मान के उद्देश्य के साथ आयोजित तीन दिवसीय सरयू अमृत महोत्सव का 108 ब्राह्मण आचार्यों के शंख ध्वनि व कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने शहीद स्थलों की भूमिरज मिट्टी कलश पर दीप प्रज्जवलन के साथ शुभारंभ किया।
शुक्रवार को तीन दिवसीय सरयू अमृत महोत्सव का शुभारंभ करते हुए मत्स्य पालन मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि मानव काया के अंतिम पड़ाव स्थल पर सरयू महोत्सव जैसा भव्य कार्यक्रम अपने आप में अनूठा प्रतीत होता है। जिस स्थान पर कोई जाना नहीं चाहता है आज वहां इस तरह का दिव्य कार्यक्रम कराकर चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने एक नई लकीर खींच दी है। श्मशान घाट पर डॉ आंबेडकर जी के स्मृति में स्वास्थ्य, कृषि, समाज कल्याण, आयुष जैसे विभागों का मेला लगवाकर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, दवा वितरण, दिव्यांगो को ट्राइसाइकिल वितरण कराना विधायक राजेश त्रिपाठी के उच्च सोच को दर्शाता है। सरयू महोत्सव समिति के अध्यक्ष व विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि हम सभी इस महोत्सव के जरिए प्रदूषित हो रही सरयू नदी के संरक्षण संवर्धन के साथ ही विलुप्त हो रहे लोककलाओं तथा क्षेत्र के विभिन्न प्रतिभाओं को हम लोग आगे ले जा रहें है। चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान चेयरमैन प्रीति उमर, विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शिखर गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरोज रंजन शुक्ल, सभासद दीपक शर्मा, वीरेन्द्र गुप्ता, सूरज सोनकर, लक्ष्मण साहनी, खुर्शीद अहमद, आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी, रामबेलाश यादव, नित्यानंद मिश्रा, राजीव पांडेय, श्रीकांत सोनी, अमरनाथ उमर, पवन यादव, उमेश यादव, अनिल भट्ट, आनंद चंद सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहें।