गोरखपुर: रामगढ़ताल इलाके में नौकायन के पास तीन अक्तूबर को अवैध पिस्टल से फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले नौ बदमाशों के गैंग को पुलिस ने पंजीकृत कर लिया है। इस गैंग का सरगना बांसगांव के सरसोपार निवासी शुभम यादव को बनाया गया है।
पुलिस के अनुसार, बांसगांव के बेदौली बाबू गांव का रहने वाला विपिन कन्नौजिया, जो विश्वविद्यालय का छात्र है, तीन अक्तूबर की दोपहर वैशाली कॉलोनी में अपने रिश्तेदार भोलू से मिलने गया था। लौटते समय सरगना शुभम यादव ने अपने साथियों विशाल यादव (मंझरिया, खजनी), युवराज पांडेय और उनके भाई सत्यम (सिंघड़िया), अमरजीत (सहजनवां), शुभम (मुझौना, बड़हलगंज), जसवंत और मदन (सुरहिया टोला) के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने सभी बदमाशों की पहचान कर गैंग रजिस्टर में शामिल कर लिया है और मामले की जांच जारी है।