संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
सहजनवा थाना क्षेत्र के चडराव निवासी अरविंद सिंह ने सहजनवा पुलिस को रविवार को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि चडराव स्थित अराजी संख्या 518 रकबा 0.720 में वह 0.024 हे0 के हकदार है। जिसमे वह मकान बनवा रहे है, लेकिन विपक्षीगण मेरे कार्य को रोककर मेरे ही जमीन में जबरन पिलर डालने लगे , जब हम लोग मना किये तो सभी गाली गुप्ता देते हुए हमको जान से मारने की धमकी दिए। पीड़ित की तहरीर पर सहजनवा पुलिस मामले की जांच कर रही है।