संवाददाता : शिशिर श्रीवास्तव, निष्पक्ष टुडे
गोरखपुर : एम्स गोरखपुर में कल शुक्रवार की रात्रि को एक शर्मनाक घटना हुई, एम्स गोरखपुर में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ एम्स गोरखपुर में पर काम करने वाले सतपाल यादव नाम के गार्ड ने छेड़खानी की गंदी हरकत की यह घटना एम्स के गेट नंबर 4 के पास हुई, गॉड सतपाल यादव छात्र को जबरदस्ती खींचकर झाड़ियां में ले जाने का प्रयास करने लगा, छात्रा के शोर मचाने पर अन्य छात्र मौके पर आ गए और वहां पर तैनात दूसरे गार्ड भी पहुंच गए, मामले को जानकर छात्रों ने वहां पर घटना के विरोध में खूब हंगामा किया, इसी बीच वहां पर उपस्थित कुछ गार्डों ने छेड़खानी की हरकत करने वाले अपने साथी सतपाल यादव को भगा दिया,
इसके बाद आक्रोशित छात्र धरने पर बैठ गए,
एम्स थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई, देर रात 12:30 पर गार्ड को हिरासत में ले लिया गया और पुलिस के कार्यवाही के आश्वासन देने के बाद ही छात्रो ने अपना धरना खत्म किया,
पीड़ित छात्रा ने बताया कि “शुक्रवार की रात्रि 9:00 बजे मैं गेट नंबर 4 से हॉस्टल के तरफ जा रही थी वहां पर गार्ड सतपाल यादव खड़ा था उसने मुझे देखकर कमेंट करना शुरू कर दिया जिसे मैं इग्नोर कर आगे बढ़ने लगी लेकिन तभी उसने मेरा पीछा करना शुरू कर दिया और सुनसान स्थान देखकर मेरा हाथ पकड़ कर मुझे झाड़ियों की तरफ खींचना शुरू कर दिया और मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा, मैं शोर मचाने लगी तभी वहां पर अन्य छात्र पहुंच गए, पीड़िता ने आगे बताते हुए कहा कि वहां पहुंचे छात्रों ने गार्ड को पकड़ लिया, इसी बीच वहां अन्य कई गार्ड पहुंच गए और उन्होंने अपने साथी आरोपी गार्ड को वहां से भगा दिया।
छेड़खानी की इस घटना के बाद जब आक्रोशित छात्र धरने पर बैठ गए थे तो उन्हें मनाने के लिए एम्स गोरखपुर के कई पदाधिकारी पहुंचे साथ ही पुलिस भी पहुंची छेड़खानी की हरकत करने वाले गार्ड और उसे भगाने वाले गार्डों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर छात्र खड़े रहे छात्रों का बढ़ता आक्रोश देखकर पुलिस ने देर रात पिपराइच से छेड़खानी करने वाले गार्डन सतपाल यादव को हिरासत में ले लिया, तब जाकर छात्रों का आक्रोश कुछ शांत हुआ और उन्होंने धरना खत्म किया,
थाना एम्स में आरोपी गार्ड के खिलाफ बीएस की धारा 74 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, एम्स के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विकास श्रीवास्तव ने एम्स थाने में गार्ड के खिलाफ शुक्रवार की रात एफआईआर दर्ज करवाई है,
एम्स के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर अजय सिंह ने कहा है की छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना की सूचना मिली है। गार्ड को पुलिस ने पकड़ लिया है यह गंभीर मामला है, दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा। गॉड उपलब्ध कराने वाली कंपनी से भी जानकारी ली जाएगी।
गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने इस संबंध में बताया कि,” थाना क्षेत्र एम्स में कल यह सूचना मिली कि एम्स कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ एम्स कॉलेज में काम करने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा छेड़खानी की गई है, यह सूचना प्राप्त होते ही तुरंत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं तहरीर प्राप्त करके सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रेषित है।”