गोरखपुर जिला जेल में 15 साल से बंद पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद मसरूफ उर्फ मंसूर अहमद उर्फ गुड्डू (56) की रिहाई 27 फरवरी को हो सकती है। गृह मंत्रालय से रिहाई का पत्र जारी हो चुका है, और अटारी बॉर्डर से उसे पाकिस्तान भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी दिन गुजरात और राजस्थान की जेलों में बंद पाकिस्तानी बंदियों को भी रिहा किया जाएगा।
एनओसी जारी, रिमाइंडर भेजता रहा जेल प्रशासन,
सजा पूरी कर चुके मसरूफ के लिए विदेश मंत्रालय ने पहले ही नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) जारी कर दिया था। इसके बाद गोरखपुर जिला जेल प्रशासन हर माह मुख्यालय को रिमाइंडर भेज रहा था। अब बहराइच एलआईयू जल्द ही मसरूफ को गोरखपुर से दिल्ली लेकर जाएगी, जहां से उसे पाकिस्तान भेजा जाएगा।
जासूसी के आरोप में हुआ था गिरफ्तार,
साल 2008 में मसरूफ को बहराइच के रुपईडीहा के पास नेपाल सीमा से घुसने पर जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, हाईकोर्ट ने साक्ष्यों के आधार पर उसे जासूसी सहित अन्य मामलों में दोषमुक्त कर दिया है।
अन्य बंदियों की रिहाई भी तय,
गुजरात और राजस्थान की जेलों में बंद पाकिस्तानी बंदियों को भी इसी दिन रिहा किया जाएगा। इस प्रक्रिया से भारत-पाक संबंधों में नरमी की उम्मीद जताई जा रही है।