इजरायली सुरक्षाबलों ने गाजा में फिर से हमले तेज कर दिया है. गुरुवार को गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमलों में मरने वालें की संख्या 54 से बढ़कर 68 हो गई है. गाजा के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को इजरायली हमलों में 68 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जिसमें महिलाएं,बच्चे और दो उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. इजरायल ने कहा कि हमले में हमास के आंतरिक सुरक्षा तंत्र के एक वरिष्ठ सदस्य को निशाना बनाया गया है.हमास द्वारा गाजा में चलाए जा रहे आंतरिक मंत्रालय के अनुसार, इजरायली सेना ने अल-मावासी जिले में एक तंबू शिविर पर हमला किया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. हमले में गाजा के पुलिस महानिदेशक (DGP) महमूद सलाह और उनके सहयोगी हुसाम शाहवान की भी मौत हो गई. मंत्रालय के अनुसार, अन्य इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 57 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें खान यूनिस स्थित आंतरिक मंत्रालय मुख्यालय में छह तथा उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर, शाति (समुद्र तट) शिविर और मध्य गाजा के मघाजी शिविर में भी कई लोगों मारे गए हैं.