लखनऊ में युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई,
पिता ने युवक पर अपहरण का आरोप लगाया, FIR दर्ज।
लखनऊ के सरोजनी नगर से एक 24 वर्षीय युवती लापता हो गई।
काफी खोजबीन के बाद युवती का पता नहीं चला। पिता ने सरोजनी नगर थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है।
पिता ने बिजनौर के ठकुराइन खेड़ा गांव में रहने वाले शिवम यादव उर्फ नीतू के खिलाफ बेटी को शादी की नीयत से अगवा कर ले जाने की रिपोर्ट दी है।
पीड़ित का कहना है कि बीती 9 जनवरी को सुबह करीब 6:30 बजे शिवम उसकी 24 वर्षीया बेटी को घर के बाहर से बहला फुसला कर अपनी मोटरसाइकिल पर बिठा ले गया।
बेटी के गायब होने के जानकारी होने के बाद उसकी रिश्तेदारी और परिचितों के यहां काफी तलाश की गई।
पीड़ित ने बेटी के साथ अप्रिय घटना होने की आशंका जाहिर की है।
सरोजनी नगर थाने में मंगलवार रात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवती और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।