मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन फरवरी में, युवतियों ने आवेदन शुरू किए
समाज कल्याण विभाग की ओर से इस वित्तीय वर्ष में दूसरी बार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन फरवरी में किसी तिथि को किया जा सकता है। इसके लिए युवतियों ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बीते 1 दिसंबर को फर्टिलाइजर परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1678 नवदंपत्तियों को आशीर्वाद दिया था। अब खरमास के बाद इस आयोजन की तैयारियाँ फिर से शुरू हो गई हैं। विवाह समारोह में शामिल होने के लिए युवतियों से आवेदन आने लगे हैं।
विभाग की ओर से आयोजन की तिथि और मुख्यमंत्री की उपस्थिति को लेकर मंथन जारी है। इस बार जिले में 3800 से अधिक युवतियों के विवाह कराए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि फरवरी में प्रस्तावित इस सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियाँ जोरों पर हैं।