गोरखपुर : असुरन से पिपराइच फोरलेन प्रोजेक्ट का प्रस्ताव मंजूरी को भेजा गया,
असुरन चौक से पिपराइच तक 19.5 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क के निर्माण का नया प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेजा गया है। परियोजना में सड़क की चौड़ाई असुरन और पिपराइच कस्बों में घटाकर 20.5 मीटर कर दी गई है, जिससे कम मकान तोड़े जाएंगे। अनुमति मिलने के बाद मुआवजा वितरण शुरू होगा। सड़क पर डिवाइडर, फुटपाथ और नाला भी बनाया जाएगा।