कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी नेताओं के महाकुंभ स्नान को लेकर बयान दिया है.
महू में बोलते हुए खड़गे ने कहा, ‘गंगा में डुबकी लगाने के लिए बीजेपी नेताओं में होड़ मची है. गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होगी.
लेकिन खड़गे जी को कोई बताये गंगा जी के तट पर महाकुम्भ का मेला हैं, जो भारतीयों की आस्था से जुड़ा हैं और उस आस्था से कांग्रेस के लोग कोसों दूर हैं,
ये सदैव सनातन के बारे में कब तक टिप्पणी करते रहेंगे।