मेलबर्न से दोहा जा रही कतर एयरवेज की फ्लाइट में एक महिला यात्री की अचानक मौत हो गई। क्रू – मेंबर्स ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इसके बाद महिला का शव बिजनेस क्लास में ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन संकरा रास्ता होने के कारण यह संभव नहीं हो पाया। इसलिए मृत महीला की लाश को उसी सीट पर छोड़ना पड़ा जहां वह बैठी थी। नतीजतन बगल की सीट पर में बैठे हुए कपल को शव के साथ यात्रा करनी पड़ी।