ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बड़हलगंज /गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे): बडहलगंज महाशिवरात्रि पर बड़हलगंज कस्बे में भगवान शिव की झांकी के साथ बारात निकली। बारात में भूूत, प्रेत, बैल, घोड़ा, ढ़ोल, नगाड़ा, डीजे के साथ सैकड़ो नगरवासी बाराती बने थे। सुरक्षा के मद्देनजर सीओ मनोज कुमार पांडेय,कोतवाली प्रभारी चन्द्रभान सिंह जुलूस में भारी पुलिस फोर्स के साथ चल रहे थे।
बुधवार की शाम ठाकुरद्वारा मंदिर परिसर से भगवान शिव, राम-सीता व हनुमान जी की भव्य झांकी के साथ बारात निकली। बारात सोती चौराहा, गोला तिराहा, डीह बाबा, गोला मुहल्ला, लेटाघाट, जामा मस्जिद सहित कस्बे का भ्रमण कर बाबा जलेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में पहुंचा। जहा माता पार्वती के साथ विवाह सम्पन्न होने के बाद रुद्राभिषेक किया गया। शिव बारात में आयोजक मोहन मदेशिया, चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि बीरु सोनकर, श्रवण जायसवाल, अमित मदेशिया, सुनील यादव, अजय सोनी, अजय सर्राफ, बबलू राय, दीपक शर्मा, रोहित सोनी, राहुल तिवारी, अमरनाथ उमर आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।