26 फरवरी 2025 गोरखपुर। पुरे देश दुनिया के सभी सनातनयों हिन्दू धर्मावलंबियों को महाशिवरात्रि के महा पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आज दिनांक- 26-02-2025 को महाशिवरात्रि के महा पावन पर्व पर गोरखपुर महानगर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्राचीन कार्यालय शंकर भवन पर प्रातः 9 बजे से प्रांत प्रचारक माननीय रमेश जी भाई साहब जी के सानिध्य में महानगर के सभी संघ परिवार के वरिष्ठ कनिष्ठ कार्यकर्ताओं के द्वारा पुर्व नियोजित रुद्राभिषेक कार्यक्रम लोककल्याण की मंगलमय कामना के साथ सत्य सनातन ,हिन्दू धर्म की रक्षा ,सुरक्षा ,सम्मान, स्वाभिमान ,विश्व बंधुत्व ,बसुधैव कुटुंबकम की एकता अखंडता के लिए देश विदेश के सभी सनातनीयों हिन्दू धर्मावलंबियों की सदबुद्धि संस्कार संस्कृति सभ्यता के अटूट प्रेम आस्था संपन्नता मानवता के हितों को ध्यान में रखते हुए सभी को एक होने के आह्वान करते हुए भगवान् भोले नाथ जी से प्रार्थना किया गया है जो अपने नियत समय से प्रारंभ होकर अपने नियत समय पर संपन्न हुआ है जिसमें भाग लेने वाले लोगों विशेष रूप से गोरक्ष प्रांत प्रचारक माननीय रमेश जी भाई साहब जी मुख्य यजमान संघ के स्वयंसेवक विभाग संघचालक आत्मा जी पुर्व प्रचारक व वरिष्ठ कार्यकर्ता व वरिष्ठ समाज सेवी पंडित बलिराम त्रिपाठी प्रांत धर्मार्थ प्रमुख छत्रपति शुक्ल नंदकिशोर दुर्गा प्रसाद मनीष संजय सागर अभिषेक त्रिलोकी आदि स्वयंसेवक भारी संख्या में सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति जिसमें मातृशक्ति स्वरूपा बहनों की भी भारी उपस्थित रही तदुपरांत सभी को प्रसाद वितरण कीया गया है।