संवाददाता– एस. पी. सिंह
सहजनवां, ( गोरखपुर ) ।
क्षेत्र के उज्जीखोर निवासी गोरख यादव का हंगरी के बुडापेस्ट में 28 मार्च से होने वाले तलवारबाजी विश्वकप प्रतियोगिता में चयन हुआ है ।उनके चयन होने पर परिजनों में काफी खुशी है शुभचिंतकों ने बधाई दी है ।
सहजनवां तहसील क्षेत्र के उज्जीखोर निवासी फूलचन्द्र यादव के बेटे गोरख यादव पुणे के आर्मी स्पोर्ट इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग ले रहे है । गोरख यादव ने इससे पूर्व राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताओ में मेडल जीतकर गोरखपुर तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है । गोरख यादव ने फोन से जानकारी दी की 28 से 31मार्च तक हंगरी के बुडापेस्ट में होने वाले तलवारबाजी विश्वकप प्रतियोगिता में उनका चयन हुआ है । चयन की सूचना पर परिजनों एवं क्षेत्र में काफी हर्ष है । शुभचिंतक बधाई दे रहे है । उनके चयन पर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला, प्रदेश आवास विकास परिषद के उपाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी, पूर्व विधायक देवनारायन उर्फ जीएम सिंह, पूर्व विधायक यशपाल सिंह रावत, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष संजू सिंह, चेयरमैन घघसरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दूबे, व्यापार मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, भाजपा नेता गोपाल गुप्ता, राम प्रकाश यादव सहित कई लोगो ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी है ।