ब्रेकिंग न्यूज़: यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला – कहा 2027 में सपा की सफाई तय, 2017 की तरह फिर बनेगी बीजेपी सरकार !
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर तीखा राजनीतिक हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि 2027 में सपा की हार तय है, जिसे देखकर अखिलेश यादव पूरी तरह बौखला चुके हैं।
मौर्य ने कहा कि “समाज को बांटने और सामाजिक ताना-बाना तोड़ने वाले गैरजिम्मेदारना बयान दे रहे हैं, लेकिन उनकी नीति से सपा को फायदा कम, नुकसान ज़्यादा होगा।”
उन्होंने दावा किया कि “सबका साथ, सबका विकास” के मंत्र पर बीजेपी लगातार काम करती रहेगी और बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर मिले जनसमर्थन ने सपा को बेचैन कर दिया है।
मौर्य ने सपा के PDA (पिछड़े-दलित-अल्पसंख्यक) फॉर्मूले को भी फर्जी बताते हुए कहा कि “सपा सिर्फ परिवार और गुंडों का विकास चाहती है, न कि गरीबों, पिछड़ों और दलितों का।”
अंत में मौर्य ने दोहराया – “भाजपा ही वर्तमान, भाजपा ही भविष्य। 2027 में 2017 दोहरायेंगे। तीसरी बार, यूपी में, भाजपा सरकार।”
Trending
- यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 941 वाहनों का किया चालान
- गैर इरादतन हत्या के मामले अपराधी को 10 वर्ष का कारावास
- महिला सिपाही की शिकायत से मचा हड़कंप, इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
- निर्माता गुरुविंदर सिंह और निर्देशक संजीत कुमार की फिल्म ‘किस्मत कनेक्शन’ का ट्रेलर शुजाय म्यूजिक ने किया रिलीज
- असामाजिक तत्व ने बाबा साहब की प्रतिमा की उंगली तोड़ी जनता में आक्रोश
- मारपीट और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज
- विरासत गलियारे का सड़क चौड़ा होगा साढे बारह मीटर
- 15 फीट लंबे अजगर को बच्चों ने बनाया खिलौना