पत्रकारिता जगत के स्तंभ, पुरोधा, हम सब के अग्रज, मार्गदर्शक इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विक्रम राव जी आज हमारे बीच नहीं रहे। विक्रम राव जी के स्थान की पूर्ति तो नहीं हो सकती। उनके बताए रास्ते पर चल कर पत्रकारिता क्षेत्र में काम करने की प्रेरणा जरूर मिलती रहेगी।
किसी को क्या पता था कि एक मई 2025 को मई दिवस ( श्रमिक दिवस ) पर यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट व यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन और यूनियन की लखनऊ इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उनका अन्तिम आशीर्वाद भाषण होगा। लम्बे समय से अस्वस्थ होने से विक्रम राव सर यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में यूनियन के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पा रहे थे। विशेष अनुरोध पर उनके पुत्र के विश्वदेव राव ने हुवील चेयर पर बैठा कर कार्यक्रम में लाए, उपस्थित लोगों को ऐसी खुशी मिली जैसे कार्यक्रम में चार चांद लग गए। सभी पत्रकारों ने उनका आशीर्वाद लिया।
पत्रकारिता जगत में एक युग का अन्त हुआ किन शब्दों में अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की जाए।
“विनम्र श्रद्धांजलि”
“ओम शांति”